आज का पञ्चाङ्ग ( 6 अगस्त 2025 )
आज का पंचांग
भगवान सूर्य कर्क राशि में होने के कारण अभी दक्षिणायन एवं उत्तरगोल में विद्यमान हैं।
हृषीकेश पंचांग के अनुसार आज श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है जो कि दोपहर बारह बजकर इकतालीस मिनट तक रहेगी। मूल नक्षत्रनक्षत्र दोपहर बारह बजकर चौवालीस मिनट तक रहेगा।
उसके बाद पूर्वाषाढ़ नक्षत्र का आरम्भ होगा ।
वैधृति योग आठ बजे तक है, उसके बाद विष्कुम्भ योग का आरम्भ होगा। सूर्योदय काल में वालव करण, उसके बाद कौलव करण है।
आज द्वादशी तिथि की समाप्ति तक एकादशी व्रत का पारण किया जा सकता है।
सनातन धर्मशास्त्र के अनुसार आज के दिन शाक का दान करने के बाद शाकसेवन किया जा सकता है। वहीं आज से आरम्भ करके एक मास तक (पूरे भाद्रपद महीने में) दधि का त्याग करना चाहिए ।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधवार को उत्तर दिशा का दिक् शूल होता है । धनु राशि में स्थित चन्द्रमा पूर्व दिशा में हैं, अतः यदि पूर्व दिशा की यात्रा करनी हो, आज का दिन शुभद है।
दोपहर बारह बजकर चौवालीस मिनट तक यमघंट योग है, इसलिए कोई भी शुभ कार्य उसके बाद ही करना उचित रहेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें