साप्ताहिक राशिफल (19 जनवरी से 25 जनवरी 2025)
साप्ताहिक राशिफल (19 जनवरी से 25 जनवरी 2025)
मेषराशिः 🐏 –
मेष राशि वालों को अभीष्ट परन्तु बहुत दिनों से विलम्बित कार्य में सफलता मिलेगी है । धनलाभ के योग बन रहे हैं, मुकदमे आदि में विजय होगी तथा शत्रु कमजोर होंगे । पहले से चले आ रहे रोग से छुटकारा मिलेगा, फिर भी आहार विहार में सावधान रहना चाहिये । सप्ताह के अन्त में अकारण भय की स्थिति बन सकती है । कार्य में अकारण विघ्न के निवारण हेतु भगवान् गणपति को दूर्वा चढाना चाहिये, गणेश जी को मोदक का भोग लगायें । किसी पुराने सुहृत् का दर्शन या योग-क्षेम सम्बन्धिनी चर्चा हो सकती है ।
वृषराशिः 🐂 –
धनप्राप्ति सम्बन्धी प्रयासों में विघ्न आ सकता है, रोगकी भी सम्भावना बन सकती है । दैन्य की स्थिति बनेगी, व्यापार में मन्दी या नये कार्य में विघ्न की सम्भावना बनेगी । सप्ताहान्त में यात्रा तथा रुके हुए कार्य बनेंगे, उत्तम आहार की प्राप्ति हो सकती है । धन हानि की सम्भावना बनेगी तथा कार्यक्षेत्र में कार्य की अधिकता रहेगी । सप्ताहान्त तक कार्य में सफलता प्राप्त होगी, तथा धनागम के नये स्रोत बन सकते हैं । बुद्धि में कलुषता एवं आलस्य की स्थिति बन सकती है, स्वजनों से कलह की सम्भावना भी बनेगी । क्रोध एव अहंकार से बचने हेतु भगवद्गीता का परायण करें और सद्गुरु का प्रवचन सुनें तथा गुरुजनों का अभिवादन करें । कार्यक्षेत्र अथवा अपने बन्धु बान्धवों के बीच कलह के कारण अपमान का सामना करना पड सकता है ।
मिथुनराशिः 🧑🤝🧑 –
मिथुनराशि वालों के लिये यह सप्ताह प्रतिकूल रहेगा, रोगपीडा एवं मानसिक अशान्ति बनी रहेगी, दाम्पत्य जीवन में भी परस्पर मन मुटाव की स्थिति बन सकती है । दैन्य व्याधि , अपने लोगों से ही अविश्वास की भावना बनेगी परन्तु सप्ताह के अन्त में स्थितियां अनुकूल होने लगेंगी ।
ज्योतिष एवं धर्मशास्त्र सम्बन्धी विविध जानकारियों के लिए हमारे यूट्यूब चैनल दैवविमर्शनम् को सबस्क्राइब करें और समय समय पर विविध जानकारियों को प्राप्त करें ।
कर्कराशिः 🦀 –
कर्क राशि वालों को यदि पहले से पेट सम्बन्धी समस्या है, तो अपने खान पान में सावधानी बरतना चाहिये, यात्रा की योजना बना सकते हैं । वस्त्रलाभ होगा, दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा, सप्ताह के अन्त में किसी कारण वश चिन्ता की स्थिति बन सकती है । व्यय की अधिकता रहेगी । वाद विवाद मुकदमे आदि में विजय लाभ की सम्भावना बनेगी ।
सिंहराशिः –
सिंह राशि वालों के लिये अगामि सप्ताह बहुत लाभदायक रहेगा, शत्रु परास्त होंगे, यदि पहले से कोई रोग है, तो उससे भी छुटकारा मिलेगा । बुद्धिमत्ता पूर्ण कार्य करने से कार्य में सफलता मिलेगी, दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा, कौटुम्बिक भ्रमण की योजना बन सकती है । धनागम के नये स्रोत की योजना बनेगी, साथ ही व्यय की सम्भावना भी रहेगी । परन्तु सप्ताहान्त में पत्नी पुत्र के साथ मन मुटाव की स्थिति भी बनेगी ।
कन्याराशिः 💃–
कन्या राशि वाले पुराने रोग तथा शत्रु परेशान कर सकते हैं । परन्तु वस्त्र धन आदि का लाभ होगा । वाद विवाद या मुकदमे में विजय की सम्भावना बनेगी । कुटुम्ब में नये मेहमान का आगमन होगा । पत्नी/पति पुत्र से दूर रहने का संयोग बन सकता है ।
तुलाराशिः ⚖️–
तुला राशि वालों को इस सप्ताह व्यय की अधिकता रहेगी, किसी आवश्यक कार्य में अवरोध उत्पन्न होने से खिन्नता की स्थिति बनेगी । शारीरिक रूप से भी श्रान्त महसूस करेंगे । कार्यक्षेत्र में अपने अधिकारियों के कोप का भाजन बन सकते हैं अतः सावधान रहने की सलाह दी सकती है । सप्ताहान्त तक किसी सुहृद् से मिलने का सौभाग्य प्राप्त होगा ।
वृश्चिकराशिः 🦂 –
इस राशि वालों को इस सप्ताह के आरम्भ में कहीं देशाटन करने तथा किसी आत्मीय जन से मिलने सौभाग्य प्राप्त होगा, धन सङ्ग्रह की योजना बनेगी, हालांकि व्यय की सम्भावना भी रहेगी । शत्रुओं से पीछा छुटेगा ।
जन्मकुंडली बनवाने अथवा व्यक्तिगत फलादेश हेतु अपना विवरण भरें। अथवा 7010938438 इस पर सम्पर्क करें ।
धनुराशिः 🏹 –
धनु राशि वालों को इस सप्ताह धन आदि के व्यवहार में सतर्क रहना चाहिए, अन्यथा वञ्चना के शिकार हो सकते हैं । कार्यक्षेत्र में ख्याति प्राप्त होगी, सहयोगियों के साथ व्यवहार अच्छा रहेगा । नेत्रपीडा या उदर सम्बन्धी विकार की सम्भावना रहेगी अतः आहार-व्यवहार में सावधानी रखनी चाहिए ।
किसी भी समस्या के निवारण हेतु, योग्य विद्वानों द्वारा ग्रहशान्ति प्रयोग वास्तुशान्ति या अन्य अनुष्ठान हेतु 7010938438 इस पर सम्पर्क करें।
मकरराशिः 🐊 –
उदर सम्बन्धी समस्या से पीडित रहेंगे, आलस्य या थकान की स्थिति बनी रहेगी । कलह आदि की सम्भावना रहेगी, रोग एवं शत्रुओं के कारण कष्ट सहना पडेगा । परन्तु धन-पुत्र आदि का सुख प्राप्त होगा ।
कुम्भराशिः 🏺 –
शुभ कार्यों में सफलता मिलेगी, परन्तु अकारण भय की स्थिति बनेगी,, बन्धु-बान्धवों के साथ कलह की सम्भावना बन सकती है, उदररोग सम्बन्धी पीडा की सम्भावना है, खान-पान में सतर्कता बरतें । धन व्यय के सन्दर्भ में सावधान रहना चाहिए । वस्त्र आभूषण एवं शृङ्गार सम्बन्धी कार्यों में धन खर्च होगा । अन्यत्र भी धन का अपव्यय सम्भावित है ।
मीनराशिः 🐟 –
मीन राशि वाले जातकों को इस सप्ताह वाद विवाद आदि में विजय की सम्भावना बनेगी । किसी कारण वश ख्याति मिलेगी । धनलाभ के योग बनेंगे, परन्तु सप्ताहान्त में शत्रुओं से पीडा अथवा पुराने रोग के कारण कष्ट की सम्भावना है ।
⚫ किसी भी समस्या के निवारण हेतु, योग्य विद्वानों द्वारा ग्रहशान्ति प्रयोग वास्तुशान्ति या अन्य अनुष्ठान हेतु 7010938438 इस पर सम्पर्क करें।
⚫ जन्मकुंडली बनवाने व्यक्तिगत फलादेश हेतु 7010938438 इस पर सम्पर्क करें । दैवविमर्शनम्
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें