साप्ताहिक राशिफल (26 जनवरी 2025 से 01 फरवरी 2025)

साप्ताहिकं राशिफलम् (26 JAN 2025 - 01 FEB 2025)

मेषराशिः – 
मेष राशि वालों को इस सप्ताह के आरम्भ में मानसिक उद्वेग की स्थिति बनेगी जिसके कारण बन्धु बान्धवों के साथ कलह की सम्भावना रहेगी । उदर विकार की सम्भावना भी रहेगी । शारीरिक मानसिक थकान का अनुभव करेंगे ।  कार्य क्षेत्र में सक्रिय सहयोग रहेगा, जिससे अधिकारी गण प्रसन्न रहेंगे तथा ख्याति मिलेगी । सप्ताहान्त में मित्रों के साथ किसी सुखद आयोजन का आनन्द मिल सकता है । 

वृषराशिः – 
किसी अपेक्षित कार्य में सफलता मिलेगी । सन्तान सुख मिलेगा । आकस्मिक रोग से पीडा सम्भव है । राजदण्ड के कारण अथवा चोर लुटेरों के कारण क्षति सम्भव है अतः इस सन्दर्भ में सावधान रहने की आवश्यकता है । बुद्धिमत्ता पूर्वक किये गये कार्य सफल होंगे । विरोधी परास्त होंगे । सप्ताहान्त में दाम्पत्य जीवन अच्छा रहेगा तथा प्रेम प्रसङ्ग मधुर होंगे । 

मिथुनराशिः – 
मिथुन राशि वालों कों सप्ताह के आरम्भ में उत्तम भोजन का लाभ प्राप्त होगा, कदाचित् धनलाभ भी सम्भव है । दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा । परन्तु पूरे सप्ताह मानसिक उद्वेग बना रहेगा, किसी कारण वश भय अथवा बन्धन का अनुभव करेंगे । वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, यात्रादि में कष्ट के योग हैं ।  

ज्योतिष एवं धर्मशास्त्र सम्बन्धी परामर्श हेतु सम्पर्क करें - 7010938438 

कर्कराशिः –
कर्क राशि के लिये इस सप्ताह धन लाभ के योग बन रहे हैं । विरोधी परास्त होंगे, रोगों से छुटकारा मिलेगा । परन्तु घर समाज अथवा कार्यक्षेत्र में स्त्रीसमाज से प्रतिकूल व्यवहार न करें अन्यथा स्त्रीकोप के कारण अनर्थ सम्भव है, जिससे मानसिक सन्ताप होगा । सप्ताह के अन्त में पित्त सम्बन्धी विकार सम्भव है जिसके फल स्वरूप शिरोवेदना नेत्र सम्बन्धी रोग की सम्भावना बन सकती है । अतः आहार व्यवहार में सावधानी बरतनी चाहिये ।

सिंहराशिः –
सप्ताह के आरम्भ में वातज व्याधि से पीडित रहेंगे, किसी शोक या चिन्ता के कारण मन व्यग्र रहेगा, किसी आवश्यक यात्रा मे अवरोध सम्भव है । परन्तु सप्ताह के अन्त तक धनागम के योग बनेंगे । वाद विवाद या मुकदमें में विजय के योग हैं, यदि कोई प्रतियोगी परीक्षा साक्षात्कार हो तो उसमें  सफलता की सम्भावना है ।

कन्याराशिः – 
कन्या राशि वालों को सप्ताह के आरम्भ में मन व्यग्र रहेगा तथा संशय की स्थिति बनी रहेगी, आत्मीय जन से वियोग के कारण शोक एवं व्याकुलता हो सकती है । सप्ताह के अन्त तक धनागम के नये स्रोत बन सकते हैं, नये स्थान तथा वस्त्र का लाभ भी सम्भव है । 

तुलाराशिः – 
तुला राशि वालों को इस सप्ताह किसी स्त्री-जन के कारण धनलाभ अथवा प्रतियोगी परीक्षा आदि में विजय की सम्भावना बनेगी । दाम्पत्य जीवन अनुकूल रहेगा । परन्तु सप्ताह के अन्त तक किसी रोग व्याधि से पीडा सम्भव है । 

वृश्चिकराशिः – 
इस राशि वालों को इस सप्ताह के आरम्भ में किसी अपमान का सामना कर पड़ सकता है, इशलिये व्यावहारिक सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है । किसी आवश्यक कार्य में विघ्न के कारण मानसिक खिन्नता हो सकती है । धैर्य पूर्वक भगवान गणेश  की आराधना से कार्य अनुकूल होने लगेंगे भगवान गणेश । सप्ताहान्त तक वस्त्र धन आदि का लाभ होगा । 


धनुराशिः – 
धनु राशि वालों को इस सप्ताह उत्तम भोजन वस्त्र आदि का लाभ प्राप्त होगा । दाम्पत्य जीवन में आपसी मन मुटाव की स्थिति बन सकती है ।  नेत्रपीडा या उदर सम्बन्धी विकार की सम्भावना रहेगी अतः आहार-व्यवहार में सावधानी रखनी चाहिए । 

मकरराशिः – 
मकर राशि वाले इस सप्ताह उदर सम्बन्धी समस्या से पीडित सकते हैं । अनपेक्षित यात्रा करनी पड़ सकती है जिसके कारण थकान का अनुभव करेंगे । व्यय की अधिकता रहेगी, भोजन वस्त्र आदि का लाभ प्राप्त होगा । परन्तु सप्ताह के अन्त में किसी व्यावहारिक कलुषता के शिकार हो सकते हैं अतः अनावश्यक वाद विवाद से दूर रहने का परामर्श दिया जाता है । 

कुम्भराशिः – 
शुभ कार्यों में सफलता मिलेगी, मित्रों के साथ किसी यात्रा भोज आदि के आयोजन आ आनन्द प्राप्त करेंगे । परिवार के साथ वस्तुक्रयण (Shopping) की योजना भी बन सकती है । धन व्यय के सन्दर्भ में सावधान रहना चाहिए । प्रमाद एवं आलस्य के कारण आवश्यक कार्य में अवरोध होगा अतः सावधान रहने का परामर्श दिया जाता है । 


मीनराशिः – 
पहले से चले आ रहे रोग से छुटकारा मिलेगा । कार्य क्षेत्र में समर्पण के साथ कार्य के कारण उच्च अधिकारियों का सौहार्द प्राप्त होगा तथा ख्याति मिलेगी । पदोन्नति अथवा धनलाभ के योग बन रहे हैं । बन्धु बान्धवों के साथ प्रीति भोज का आनन्द प्राप्त करेंगे । परन्तु ज्वर आदि रोग की भी सम्भावना है अतः आहार व्यवहार मे सावधान रहने की परामर्श दी जाती है ।

ज्योतिष एवं धर्मशास्त्र सम्बन्धी जानकारी के लिये हमारे यूट्यूब चैनल DAIVAVIMARSHANAM  को सबस्क्राइब कर लें । 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चन्द्र ग्रहण 7 सितबर 2025

साप्ताहिक राशिफल (19 जनवरी से 25 जनवरी 2025)