संदेश

जनवरी, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

साप्ताहिक राशिफल (26 जनवरी 2025 से 01 फरवरी 2025)

चित्र
साप्ताहिकं राशिफलम् (26 JAN 2025 - 01 FEB 2025) मेषराशिः –  मेष राशि वालों को इस सप्ताह के आरम्भ में मानसिक उद्वेग की स्थिति बनेगी जिसके कारण बन्धु बान्धवों के साथ कलह की सम्भावना रहेगी । उदर विकार की सम्भावना भी रहेगी । शारीरिक मानसिक थकान का अनुभव करेंगे ।  कार्य क्षेत्र में सक्रिय सहयोग रहेगा, जिससे अधिकारी गण प्रसन्न रहेंगे तथा ख्याति मिलेगी । सप्ताहान्त में मित्रों के साथ किसी सुखद आयोजन का आनन्द मिल सकता है ।  वृषराशिः –  किसी अपेक्षित कार्य में सफलता मिलेगी । सन्तान सुख मिलेगा । आकस्मिक रोग से पीडा सम्भव है । राजदण्ड के कारण अथवा चोर लुटेरों के कारण क्षति सम्भव है अतः इस सन्दर्भ में सावधान रहने की आवश्यकता है । बुद्धिमत्ता पूर्वक किये गये कार्य सफल होंगे । विरोधी परास्त होंगे । सप्ताहान्त में दाम्पत्य जीवन अच्छा रहेगा तथा प्रेम प्रसङ्ग मधुर होंगे ।  मिथुनराशिः –  मिथुन राशि वालों कों सप्ताह के आरम्भ में उत्तम भोजन का लाभ प्राप्त होगा, कदाचित् धनलाभ भी सम्भव है । दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा । परन्तु पूरे ...

साप्ताहिक राशिफल (19 जनवरी से 25 जनवरी 2025)

चित्र
साप्ताहिक राशिफल (19 जनवरी से 25 जनवरी 2025) मेषराशिः 🐏 –  मेष राशि वालों को अभीष्ट परन्तु बहुत दिनों से विलम्बित कार्य में सफलता मिलेगी है । धनलाभ के योग बन रहे हैं, मुकदमे आदि में विजय होगी तथा  शत्रु कमजोर होंगे ।  पहले से चले आ रहे रोग से छुटकारा मिलेगा, फिर भी आहार विहार में सावधान रहना चाहिये । सप्ताह के अन्त में अकारण भय की स्थिति बन सकती है ।  कार्य में अकारण विघ्न के निवारण हेतु भगवान् गणपति को दूर्वा चढाना चाहिये, गणेश जी को मोदक का भोग लगायें । किसी पुराने सुहृत् का दर्शन या योग-क्षेम सम्बन्धिनी चर्चा हो सकती है ।  जन्मकुंडली बनवाने अथवा व्यक्तिगत फलादेश हेतु अपना विवरण भरें वृषराशिः 🐂 –  धनप्राप्ति सम्बन्धी प्रयासों में विघ्न आ सकता है, रोगकी भी सम्भावना बन सकती है ।  दैन्य की स्थिति बनेगी, व्यापार में मन्दी या नये कार्य में विघ्न की सम्भावना बनेगी । सप्ताहान्त में यात्रा तथा रुके हुए कार्य बनेंगे, उत्तम आहार की प्राप्ति हो सकती है । धन हानि की सम्भावना बनेगी तथा कार्यक्षेत्र में कार्य की अधिकता रहेगी ।...