संदेश

सितंबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चन्द्र ग्रहण 7 सितबर 2025

चित्र
चन्द्रग्रहण कुम्भराशि में ग्रहण, भाद्रपद मास में ग्रहण, पूर्वभाद्रपद् नक्षत्र में ग्रहण तथा साथ में उत्तरभाद्रपद् नक्षत्र गत शनि के विचार से यह संहितागत विचार निष्कर्ष रूप निकलता है कि आने वाले एक मास के अन्दर पर्वतीय इलाकों में प्राकृतिक आपदा तथा किसी कठिन समुद्री तूफान की सम्भावना बन सकती है, इसलिए पर्वतीय क्षेत्रों तथा समुद्रतटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सावधान रहना चाहिए। यदि भूमिगत इलाकों में रहने वाले लोग इन क्षेत्रों की यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो बहुत सोच विचार कर निर्णय लेना चाहिए।  प्रशासनिक अधिकारियों तथा सम्बन्धित वैज्ञानिकों को इस विषय में विशेष दृष्टिकोण रखना चाहिए, जिससे सम्भावित किसी भी समस्या का निपटारा समय रहते कर दिया जाय ।